19 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश में जुलाई के आखिरी हफ्ते में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। शुक्रवार को 19 जिलों में अति भारी और 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। भोपाल में सुबह से रिमझिम जबकि ग्वालियर में तेज बारिश हुई।

इससे पहले गुरुवार को अशोक नगर जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में 26 साल का युवक और ढाई साल का बच्चा बह गए थे। शुक्रवार सुबह उनके शव मिले। शिवपुरी में दो बच्चियां और एक महिला बह गईं। महिला की मौत हो गई। विदिशा में एक गर्भवती को रस्सी के सहारे पुलिया पार कराकर अस्पताल पहुंचाया गया।

गुरुवार को रायसेन में 2.3 इंच पानी गिरा। सिवनी में 1.6 इंच, पचमढ़ी में डेढ़ इंच, भोपाल में सवा इंच बारिश हुई। वहीं, दतिया, शिवपुरी और सागर में आधा इंच पानी गिरा। बैतूल, नर्मदापुरम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, नरसिंहपुर, 
टीकमगढ़, उमरिया, विदिशा, बालाघाट समेत कई जिलों में बारिश हुई।

नर्मदापुरम के पचमढ़ी में तीन दिन से कभी तेज, कभी हल्की बारिश हो रही है। बादल और कोहरे के बीच मौसम में ठंडक है। प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ का नजारा देखने के लिए पर्यटक पहुंच रहे हैं।

ग्वालियर में शुक्रवार सुबह तेज बारिश हुई। स्कूल-कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स और दफ्तर के लिए निकले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। गुरुवार रात से जारी रिमझिम के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया।

मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश में दो ट्रफ और एक दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन की एक्टिविटी है। इनमें से एक मानसून ट्रफ लाइन उत्तरी हिस्से से गुजर रही है। इससे प्रदेश में तेज बारिश का दौर है। अगले चार दिन तक अति भारी बारिश का कहीं रेड, ऑरेंज तो कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट है।