समय रैना ने उड़ाया खुद की कंट्रोवर्सी का मजाग,कनाडा में किया लाइव शो

समय रैना ने उड़ाया खुद की कंट्रोवर्सी का मजाग,कनाडा में किया लाइव  शो

शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में आए हुए कंटेस्टेंट को भद्दे सवाल पूछने की वजह से समय रैना और उनके शो में बतौर मेहमान शामिल हुए रणवीर इलाहाबादिया दोनों के खिलाफ पूरे देश में कई केस दर्ज हुए हैं. इस पूरी कंट्रोवर्सी के बाद रणवीर की तरफ से तो माफी मांगी गई, तो समय ने यूट्यूब से अपने पूरे शो के सभी एपिसोड को डिलीट कर दिया. अब इस पर समय रैना ने हाल ही में कनाडा के वैंकूवर में लाइव कॉमेडी शो किया. इस शो में उन्होंने अपने शो को लेकर हुए कंट्रोवर्सी  का मजग उड़ाते हुए  खुद को ट्रोल कर दिया. अपने साथ हुई घटना को याद करते हुए समय ने ऑडियंस के साथ शेयर किया कि कंट्रोवर्सी होने के बाद उन्होंने अपने दोस्त तन्मय भट्ट से पूछा था कि भाई, जब कोई कांड होता है, तो भूख नहीं लगती क्या?

इंडियाज गॉट लेटेंट’ की कंट्रोवर्सी से पहले ही समय रैना अपनी ‘अनफिल्टर्ड टूर’ पर विदेश निकल गए थे. हाल ही में अपने स्टैंड दोस्त तन्मय भट के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि जब मैं तन्मय भाई से बात कर रहा था, तब मैंने उनसे पूछा कि तन्मय भाई, क्या जब इस तरह से कुछ होता है, इस तरह का बड़ा कांड कोई करे तो क्या फिर आपको भूख नहीं लगती? तब उन्होंने कहा था कि हां सही बात है, ऐसे में भूख नहीं लगती. उनकी बात सुनकर फिर मैंने उनसे पूछा कि अगर ऐसी बात है, तो आप कैसे मोटे हो गए ?’ तन्मय की बातें सुनकर उनके शो में मौजूद ऑडियंस खूब हंसी.