टॉम लैथम ने क्रिकेट में रचा इतिहास, इस चीज़ में तोड़ा रिकॉर्ड, बने दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी...

Champions Trophy 2025: इन दिनों पाकिस्तान और दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी की धूम है. 24 फरवरी का दिन न्यूजीलैंड टीम के लिए बेहद लकी रहा, क्योंकि उन्होंने ग्रुप स्टेज में लगातार दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री ले ली है. वही इस टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज टॉम लैथम ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जिससे देख दुनिया हैरान रह गई.
दरअसल, टॉम लैथम दुनिया के इकलौते ऐसे क्रिकेटर बन चुके हैं, जिन्होंने वनडे फॉर्मेट की पिछली 6 पारियों में लगातार तीन बार जीरो स्कोर किया, फिर बाद की तीन पारियों में लगातार 50 प्लस रन कर दिए. क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है. 24 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 55 रन ठोककर इस अनोखे रिकॉर्ड को पूरा करते हुए क्रिकेट की दुनिया में इतिहास रच डाला.
कौन हैं टॉम लैथम
टॉम लैथम कीवी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वो टेस्ट में कप्तान भी रह चुके हैं. न्यूजीलैंड के लिए 88 टेस्ट में 47 की औसत से 5835 रन किए हैं. जिसमें 13 शतक और 31 फिफ्टी हैं. वहीं वनडे के 153 मैचों में 4959 रन हैं, जिसमें 8 शतक और 25 फिफ्टी हैं. वहीं टी20 के 26 मैचों में 516 रन किए हैं.