संसद में 27 मार्च को होनी वाली फिल्म 'छावा' की स्क्रीनिंग स्थगित

सोमवार को यह जानकारी मिली थी की 27 मार्च को संसद में दिखाई फिल्म 'छावा' दिखाई जाने वाली थी.अब पता चला है की फिल्म ‘छावा’ की स्क्रीनिंग को संसदमें स्थगित कर दिया गया है. लेकिन किसी कारणों से अब सदन में फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होगी.फिल्म 'छावा' स्क्रीनिंग को रोकने की वजह सामने नहीं आई है.
फिल्म ‘छावा’ इस समय काफी चर्चा में है. फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता, संघर्ष और दिखाया गया है. ‘छावा’ की संभाजी महाराज की वीरता और उनके साम्राज्य के गठन पर आधारित है. फिल्म खासकर उन युवाओं के लिए प्रेरणादायक है,
फिल्म ‘छावा’ छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन के कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं को दर्शाती है. इसमें उनकी युद्धनीति, राज्य निर्माण, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के लिए उनका योगदान शामिल है.