म्यूजिक कॉन्सर्ट में लेट पहुंची नेहा कक्कड़,लोगो ने लगाए Go Back के नारे
सिंगर नेहा कक्कड़ इस समय अपने ऑस्ट्रेलिया में है.नेहा कक्कड़ का मेलबर्न म्यूजिक कॉन्सर्ट होना था.पर म्यूजिक कॉन्सर्ट में मेलबर्न की ऑडियंस उन पर भड़क गई.ऑडियंस लोट जाओ (Go Back)के नारे लगाने लगी जिसके चलते स्टेज पर जाते ही नेहा कक्कड़ रो पड़ीं और वहां मौजूद लोगों से माफी मांगी। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल नेहा कक्कड़ अपने कॉन्सर्ट में लगभग 3 घंटा लेट पहुंची, जिससे वहां कि ऑडियंस उन पर भड़क गई. जिसके बाद नेहा कक्कड़ ने वहां की भीड़ से माफी मांगी, लेकिन कुछ फैंस निराश थे। लेकिन लोग उन्हें वापस जाने को कहते हैं. गुस्साए फैंस से माफी मांगते हुए नेहा कक्कड़ ने कहा ‘दोस्तों, आप लोग सच में बहुत प्यारे हो. आपने धैर्य रखा. इतना समय से आप लोग इंतजार कर रहे हो. मुझे इससे नफरत है, मैंने जिंदगी में कभी किसी को इंतजार नहीं करवाया है. आप इतनी देर से इंतजार कर रहे हो.
harsha pardeshi 