आगरा में सपा सांसद के घर करणी सेना के कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर पहुंचे; पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल

सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आगरा स्थित घर पर बुधवार को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया।सांसद ने राज्यसभा में राणा सांगा को गद्दार कहा था 1000 से ज्यादा कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर सांसद के घर पर पहुंचे। वहां जमकर तोड़फोड़ और पथराव कर दिया। झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सांसद रामजी लाल सुमन के घर के बाहर रखी 40 से 50 कुर्सियां तोड़ डाली। कार्यकर्ताओं ने सांसद के घर के बाहर खड़ी 10 से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़ की। मेन गेट तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की।घटना स्थल से 1 किमी दूरी पर सीएम योगी का कार्यक्रम चल रहा है।
पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी गई। करणी सेना के कार्यकर्ता जयश्री राम का नारा लगा रहे थे। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रास्ते में रोकने की कोशिश की। लेकिन, वे एक्सप्रेस-वे से शहर के अंदर घुस गए। सपा सांसद की सोसाइटी के दोनों गेट बंद करा दिए गए थे। पुलिस ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि कोई भी घर से बाहर नहीं निकलेगा।