आधार’ पर चौंकाने वाला खुलासा
वर्तमान समय में आधार कार्ड को... भारत में नागरिक पहचान के सबसे बड़े... दस्तावेज के रूप में पेश किया जाता है..लेकिन एक खुलासे ने एक बार फिर... आधार डेटा की विश्वसनीयता और... इसके अपडेट न होने को लेकर.. गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.. साथ ही इसकी खामियों को... एक बार फिर से उजागर किया है।
वीओ- दरअसल ‘आधार’ पर... चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.. ये खुलासा (RTI) से हुआ है...आरटीआई से खुलासा हुआ है कि... सरकारी डाटा के मुताबिक देश में... पिछले 14 साल में 11.7 करोड़ मौतें हुई है... वहीं आधार जारी करने वाली संस्था... UIDAI ने पिछले 14 वर्षों में.. केवल 1.15 करोड़ आधार नंबर निष्क्रिय किए हैं...यह संख्या देश में हुई मौतों के मुकाबले बेहद कम है... जब RTI में पूछा गया कि... पिछले पांच वर्षों में ...साल-दर-साल कितने आधार नंबर... मृत्यु के आधार पर बंद किए गए हैं... तो UIDAI ने साफ कहा.., “ऐसी कोई जानकारी हमारे पास नहीं है... UIDAI ने सिर्फ कुल आंकड़ा दिया कि... 31 दिसंबर 2024 तक मृत्यु के आधार पर.. 1.15 करोड़ आधार नंबर निष्क्रिय किए गए हैं... जब पूछा गया कि क्या UIDAI ने... कभी यह अनुमान लगाया कि देश में.. कितने लोग ऐसे हैं... जिनके पास आधार नहीं है.., तो जवाब था, “ऐसी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है... UIDAI के अनुसार,... जब रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया... (RGI) आधार नंबर के साथ ..किसी मृतक का डेटा साझा करता है,... तब एक प्रक्रिया के बाद आधार नंबर निष्क्रिय किया जाता है...