PM किसान योजना से बाहर हो सकते हैं लाखों किसान
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की….20वीं किस्त जल्द ही किसानों के खाते में आने वाली है….और अगर आप उन किसानों में शामिल हैं…जिन्होंने इस योजना से सरकार की…गाइडलाइन को फॉलो नहीं किया है…तो आप किस्त से वंचित रह सकते हैं….जी हाँ किसान योजना से जुड़े हुए किसान… अगर ई-केवाईसी नहीं करवाते… तो किस्त से वंचित रह सकते हैं.... नियमों के तहत किस्त पाने के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है... इसके लिए आप पीएम किसान योजना की... अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर... ओटीपी के माध्यम से...इस प्रकिया को पूरा कर सकते हैं…
वीओ - सरकार जब भी कोई योजना चलाती है ...तो उसके लिए सारे नियम तय करती है...जैसे, योजना से कौन जुड़ सकता है..., योजना का लाभ किसे मिलेगा...और, योजना के तहत क्या लाभ दिया जाएगा...उसी प्रकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में...योजना का लाभ सिर्फ उन किसानों को ही दिया जाता है,... जो इस योजना के लिए पात्र होती हैं...भारत सरकार की इस योजना के तहत... किसानों को साल में तीन बार... 2-2 हजार रुपये की आर्थिक मदद..जो सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में दी जाती है...इस बार योजना की 20वीं किस्त.. जारी होनी है जिसका योजना से.. जुड़े किसानों को इंतजार है...