बिहार में बढ़ी क्राइम कैपिटल पर बयान बाजी

- बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर... सियासी पारा हाई हो गया है... कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने...बिहार को क्राइम कैपिटल कहने पर.. NDA के नेता उसकी काट ढूढ़ने में लगे हैं.... नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी लगातार... क्राइम कैपिलट जैसे बयान को दोहरते हुए नजर आ रहे हैं... जिसको लेकर...जदयू नेता नीरज कुमार ने... उन्हे राजनीतिक कोरोना के शिकार कह दिया. 

वीओ - जदयू नेता नीरज कुमार ने राजद नेता.. तेजस्वी यादव के बयान पर कहा..कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव..., राजनीतिक कोरोना के शिकार हो चुके हैं... क्योंकि कोरोना काल में वे लापता थे... लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद... हताश होकर तेजस्वी विधानसभा... सत्र तक में शामिल नहीं हुए थे... नीरज कुमार ने कहा कि... पटना में रहते हुए उन्होंने... अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं की थी.... यह राजनीतिक रूप से कायर लोग हैं.... बिहार की जनता यह जानती है... कि अगर अपराध होगा तो ...अपराधी जेल की सलाखों के पीछे भी होगा... लेकिन यदि कोई अपराधी को.. सम्मानित करने का काम करेगा तो.... वह तेजस्वी यादव ही होंगे.