छावा' के तेलुगू वर्जन का ट्रेलर रिलीज,7 मार्च सिनेमाघरों देगी दस्तक

छावा' के तेलुगू वर्जन का ट्रेलर रिलीज,7 मार्च सिनेमाघरों देगी दस्तक

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा सिनेमाघरों में 14 फरवरी सेकमाल कर रही है। छावा बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई  का आकड़ा 450 करोड़ के  पार निकल गया है. हिंदी में  सिनेमाघरों पर छ जाने के बाद छावा को अब तेलुगू में रिलीज करा जा रहा  है. फिल्म के तेलुगू वर्जन का ट्रेलर आज (3 मार्च)रिलीज हो गया है.
छावा का तेलुगू वर्जन साउथ के फैंस के लिए रिलीज किया गया है. विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर तेलुगू ट्रेलर रिलीज किया है.  उन्होंने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- साहस और गौरव का एक ग्रैंड परफॉर्मेंस अब तेलुगु में! #छावा तेलुगु ट्रेलर अब जारी!
छावा का तेलुगू वर्जन सिनेमाघरों में 7 मार्च को रिलीज होने जा रहा है. तेलुगू वर्जन ट्रेलर देखने के बाद फैंस बहुत ज्यादा खुश हो गए हैं. छावा में छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी दिखाई गई है जो छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे थे. फिल्म में संभाजी के अपने राज्य को औरंगजेब स बचाने के बारे में दिखाया है.