'महाकाल चलो' गाने के विवाद पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बोले:शिव हमारे माता-पिता

अक्षय कुमार का गाना 'महाकाल चलो' रिलीज होने के बाद से विवाद में है।कुछ लोगों ने उनके शिव लिंग को गले लगाने पर आपत्ति जताई है। अपनी अपकमिंग तेलुगु फिल्म कन्नप्पा में भगवान शिव बने है। कुछ दिन पहले ही फिल्म का टीज़र लॉन्च किया गया. इस इवेंट में अक्षय कुमार ने किरदार को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की. इस दौरान अक्षय ने अपने हालिया महाकाल चलो गाने से जुड़े विवाद पर भी बात की.
अक्षय कुमार ने कहा कि आप बताइए कि हमें बचपन से सिखाया गया है कि पार्वती और शिव हमारे माता-पिता हैं.और हम उन्हें ग करते हैं, तो कोई बुराई है?कोई बुराई है.नहीं तो उसमें गलत क्या है?अक्षय कुमार ने कहा कि अगर मेरी शक्ति वहां से आती है तो मेरी भक्ति को कोई ग़लत समझे तो उसमें मेरी कोई गलती नहीं है.
"महाकाल चलो' के सीन पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी ने आपत्ति जताई थी. सीन में दिखाया गया है कि अक्षय कुमार शिवलिंग का आलिंगन कर रहे हैं और उसपर पंचामृत चढ़ाया जा रहा है, जो अक्षय कुमार पर भी गिर रहा है. 'महाकाल चलो' गाना 10 दिन पहले यूट्यूब पर जारी किया गया था जिसमें अक्षय ने अभिनय के साथ साथ अपनी आवाज भी दी है.