"वॉर 2" जल्द ही सिनेमाघरों में देगी दस्तक,रिलीज डेट का हुआ ऐलान

Bollywood:ऋतिक रोशन की फिल्म साल 2019 में आई ‘वॉर बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई करिया था। फिल्म के दूसरा पार्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.वॉर 2 बहुत जल्द पर्दे पर दस्तक देने जा रही है.
एक्शन से भरपूर ये फिल्म स्वतंत्रता दिवस के पहले दिन यानी 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ‘वॉर 2’ यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स के बैनर तले बन रही 6ठी फिल्म है.
इससे पहले कि हम ‘वॉर 2′ की मार्केटिंग शुरू करें. 14 अगस्त 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में तबाही मचेगी.फिल्म ‘वॉर 2’को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई देंगी.