इंदौर में पानी की किल्लत, बिल भरने के बावजूद नहीं मिल रहा पानी

इंदौर में पानी की किल्लत, बिल भरने के बावजूद नहीं मिल रहा पानी

इंदौर: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में गर्मी के मौसम से पहले ही पानी की समस्या गंभीर रूप लेती जा रही है। कृष्ण बाग कॉलोनी (वार्ड नंबर 30) में नर्मदा लाइन तो डाली गई है, लेकिन वहां पानी की सप्लाई नहीं हो रही। कॉलोनी की गलियों में जब पानी आता भी है, तो वह गंदा और इस्तेमाल के लायक नहीं होता।

वहीं रहवासियों का आरोप है कि नगर निगम हर महीने 27-28 हजार रुपये का पानी का बिल भेज रहा है, जबकि पानी की सप्लाई न के बराबर है। बीते आठ सालों से नर्मदा लाइन डलने के बावजूद यह समस्या जस की तस बनी हुई है।

बता दें , रहवासी सीएम हेल्पलाइन पर कई बार शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला। वहीं अधिकारियों ने भी स्थिति को लेकर चिंता जताई है, और इसे दिल्ली और हैदराबाद जैसी पानी की किल्लत वाली समस्या बनने की आशंका व्यक्त की है। नगर निगम का टैंकर तो आता है, लेकिन सिर्फ एक मिनट के लिए पानी दिया जाता है, जिससे पानी भरने में किसी को कोई राहत नहीं मिलती। इस व्यवस्था से रहवासियों को काफी परेशानी हो रही है, खासकर कामकाजी लोगों को, क्योंकि वे पानी भरने में समय बर्बाद कर अपने काम पर नहीं जा पाते, जिससे आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।