भोपाल में पहली बार दौड़ी मेट्रो, रानी कमलापति से एम्स तक हुआ सफल ट्रायल रन

राजधानी भोपाल में मंगलवार को पहली बार मेट्रो का ट्रायल रन हुआ। यह ट्रायल रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (RKMP) से एम्स तक किया गया। मेट्रो की स्पीड 10 से 20 किमी प्रति घंटे रही और 3 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 12 मिनट में पूरी की गई। इस दौरान मेट्रो ने सुभाष नगर, डीआरएम ऑफिस, अलकापुरी और एम्स स्टेशन पर 2-2 मिनट का स्टॉपेज लिया।
बता दें , यह ट्रायल रन ऑरेंज लाइन के प्रायोरिटी कॉरिडोर का हिस्सा था, जिसमें मेट्रो पहली बार हाल ही में बने रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) से भी गुजरी। ट्रायल के सफल होने के बाद मेट्रो की रफ्तार को धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा, और इसकी अधिकतम गति 90 किमी प्रति घंटा तक पहुंचाई जाएगी।
वहीं मेट्रो सेवा के विस्तार की उम्मीदें अब बढ़ गई हैं, और इसे लेकर आने वाले दिनों में और टेस्टिंग की जाएगी, जिसमें रात के समय भी ट्रायल रन किए जाएंगे।