मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी पदों से हटा,पूर्व सांसद उदित राज ने कांग्रेस में शामिल होने किया अनुरोध

मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी पदों से हटा,पूर्व सांसद उदित राज ने कांग्रेस में शामिल होने किया अनुरोध

BSP ऑफिस में रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. जिसमें मायावती ने आकाश आनंद को सभी पदों से हटा दिया है आकाश आनंद मायावती के  भतीजे  है.मायावती ने आकाश आनंद की जगह अपने भाई आनंद कुमार को नेशनल को ऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी है.आकाश आनंद बसपा में अब किसी पद पर नहीं रहेंगेमायावती ने आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया, बोलीं- जीते जी कोई नहीं बनेगा  बसपा का उत्तराधिकारी - Webvarta News Agency
अब इस पर कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज का बयान दिया है. उदित राज ने सपा कार्यकर्ताओं से कांग्रेस में शामिल होने का अनुरोध किया है.
उदित राज ने कहा, ‘‘ मैंने 17 फरवरी को लखनऊ में कहा था सुश्री मायावती ने बहुजन आंदोलन का गला घोटा है और इनका गला घोटने का समय आ गया है.’’ उन्होंने बसपा पर ‘‘स्पष्ट मिशन की कमी’’ का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘बसपा में संविधान की रक्षा करने, दलितों और ओबीसी पर अत्याचारों का विरोध करने या निजीकरण के खिलाफ कोई लड़ाई नहीं बची है.’’

 रविवार को हुई  बैठक में  मायावती ने कहा था कि देश के समक्ष अपार महंगाई, गरीबी, बेरोज़गारी, पिछड़ेपन, आदि के विवश जीवन सम्बंधी ज्वलन्त समस्याओं के प्रति सरकारी उदासीनता और हाल ही में सम्पन्न प्रयागराज महाकुंभ के सम्बंध में विभिन्न स्तर पर अव्यवस्था और उसमें लोगों के हताहत होने की आमचर्चाओं आदि का संज्ञान लेते हुए प्रदेश के व्यापक हित तथा आमजनहित और कल्याण के लिए केन्द्र व यूपी की सरकार से अपनी कथनी और करनी में अन्तर को कम करना जरूरी है. महाकुंभ अगर अव्यवस्था, हादसा और हताहत मुक्त होकर सरकारी दावे के अनुसार होता तो यह बेहतर होता.