मृत महिला के बैंक खाते में आए 1.13 लाख करोड़ रुपए
चिए, आपके किसी अपने के बैंक खाते में,... जो अब इस दुनिया में नहीं हैं... अचानक खरबों रुपये दिखने लगें...यह किसी फिल्म की कहानी नहीं,... बल्कि ग्रेटर नोएडा के एक परिवार के साथ हुई... एक हैरान करने वाली घटना है..एक मोबाइल मैसेज ने उनकी दुनिया में ऐसी खलबली मचाई कि... आयकर विभाग को भी इस पर नजर डालनी पड़ी...सवाल यह है कि यह पैसा आखिर था किसका और... आया कहाँ से?... यह एक ऐसा रहस्य है जिसने.. न केवल उस परिवार को, ...बल्कि पूरे बैंकिंग सिस्टम को सवालों के घेरे में ला दिया है..
यह कहानी ग्रेटर नोएडा के दनकौर इलाके की है,... जहाँ दीपक नाम का युवक अपनी मां,... गायत्री देवी, के निधन के बाद भी...उनके बैंक खाते का इस्तेमाल छोटे-मोटे खर्चों के लिए कर रहा था...एक शाम, जब उसने यूपीआई से भुगतान करने की कोशिश की..., तो ट्रांजैक्शन फेल हो गया...लेकिन जब उसने बैलेंस चेक किया,... तो उसके होश उड़ गए... खाते में 1.13 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा की रकम दिखाई दे रही थी...यह रकम भारत के कई बड़े उद्योगपतियों की कुल संपत्ति से भी कहीं ज्यादा है.. दीपक को लगा कि यह कोई ऐप की गड़बड़ी है, ...लेकिन बार-बार चेक करने पर भी... वही अविश्वसनीय रकम दिखती रही...खुशी से ज्यादा उसके मन में डर और घबराहट थी..
अगली सुबह दीपक सीधा बैंक पहुँचा...लेकिन वहाँ उसे कोई साफ जवाब देने के बजाय...बैंक ने तुरंत उस खाते को फ्रीज कर दिया...अधिकारियों ने बताया कि.. यह एक असामान्य गतिविधि है और... इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी गई है..दीपक तो एक गड़बड़ी ठीक करवाने आया था,... पर अब मामला जांच एजेंसियों तक पहुँच गया...इसी बीच, यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई...परिवार, जो पहले से ही सदमे में था, ...इस अचानक मिली चर्चा से और परेशान हो गया..दीपक को अपना फोन तक बंद करना पड़ा... ताकि वह इन सवालों की बौछार से बच सके...जैसे ही आयकर विभाग ने जांच शुरू की,... सबसे बड़ा सवाल यही था:...यह पैसा असली है या सिर्फ एक तकनीकी गड़बड़?...जांचकर्ताओं के मुताबिक.... यह एक बड़ी तकनीकी गड़बड़ी थी... बैंकिंग एक्सपर्ट्स का मानना है कि... बैंक के सर्वर में किसी सॉफ्टवेयर बग के कारण खाते में.. यह असंभव दिखने वाली राशि दिख गई...साइबर फ्रॉड या मानवीय भूल जैसी थ्योरी पर भी.. जांच की गयी..., लेकिन उनकी संभावना न के बराबर थी...आपको क्या लगता है, यह पैसा कहाँ से आया? .. आपकी क्या राय है?...कमेंट्स में जरूर बताएं।