एमपी में हर दूसरा इंसान “गालीबाज” जानिए कौन सा जिला नंबर 1 पर है?

अगर आप मध्य प्रदेश में रहते हैं… तो ज़रा संभल जाइए....क्योंकि एक ऐसा सर्वे आया है...जिसने पूरे प्रदेश की गालियों की गूंज को उजागर कर दिया है...जी हां — अब पता चल गया है कि एमपी में कौन सा जिला सबसे ज़्यादा गालीबाज़ है…और यहां तक कि महिलाएं भी पीछे नहीं हैं...दरअसल, “गाली बंद घर अभियान” के तहत ....एमपी के 55 जिलों के 8400 लोगों से सवाल पूछे गए…और जो नतीजे आए, वो चौकाने वाले हैं....प्रदेश में 48% लोग गाली देते हैं...इनमें से 63% पुरुष हैं… और 28% महिलाएं... अब मध्य प्रदेश में कौन सा जिला टॉप पर है ...जहां पर सबसे ज्यादा गाली देने वाले लोग पाए गए हैं... तो वो भोपाल है।... दूसरे नंबर पर ग्वालियर आता है... और तीसरे नंबर पर इंदौर आता है।....सर्वे ये भी कहता है कि 42% युवा अनजाने में गालियां सीख जाते हैं…और 54% लोग ऐसे हैं जिन्हें बिना गाली वाले जोक पर हंसी ही नहीं आती!...
.यानी अब एमपी में हर दूसरा व्यक्ति… “गालीबाज” बन चुका है।...और चौंकाने वाली बात ये है की ....48% लोग महिलाओं से जुड़ी गालियां देते हैं।...सोचिए, ये सिर्फ भाषा नहीं — ये समाज की सोच का आइना है....तो क्या ये मजाकिया कल्चर है या बिगड़ती सभ्यता का संकेत?...आप क्या सोचते हैं...क्या गालियां देना हमारी बातचीत का हिस्सा बन चुकी हैं?...यह सर्वे तो एक चीज बताता है कि... मध्य प्रदेश में हर दूसरा व्यक्ति अब गालीबाज है।