"जमानत तो मिल गई... लेकिन अब क्या होगा राहुल गांधी का?"

आज पूरे देश की नज़रें झारखंड की चाईबासा कोर्ट पर थीं.... वजह? कांग्रेस नेता राहुल गांधी, ...जो गृह मंत्री अमित शाह पर की गई.. एक पुरानी टिप्पणी को लेकर कटघरे में थे... सवाल एक ही था – राहुल को जेल होगी या बेल?... इसका जवाब तो मिल गया है..., लेकिन ये मामला आखिर है क्या? चलिए, जानते हैं....
बात मार्च 2018 की है,... जब कांग्रेस अधिवेशन में राहुल गांधी ने... तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर एक टिप्पणी की थी.... शिकायत के मुताबिक, राहुल ने कहा था कि... "कांग्रेस में कोई हत्यारा राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बन सकता,... ये सिर्फ बीजेपी में ही मुमकिन है..."इस बयान के बाद झारखंड के एक बीजेपी नेता... प्रताप कुमार ने चाईबासा में राहुल गांधी के खिलाफ... मानहानि का केस दर्ज करा दिया.... मामला कई सालों तक चला और... राहुल गांधी के कोर्ट में पेश न होने पर,.... उनके खिलाफ पहले जमानती और फिर... गैर-जमानती वारंट भी जारी हुआ.... गिरफ्तारी से बचने के लिए राहुल झारखंड हाईकोर्ट गए, ..जिसने वारंट पर इस शर्त के साथ रोक लगाई कि ...उन्हें 6 अगस्त को निचली अदालत में पेश होना होगा....आज राहुल गांधी चाईबासा की MP-MLA कोर्ट में पेश हुए.... उनके वकीलों ने दलील दी कि मामला राजनीतिक है,... राहुल एक सांसद और नेता विपक्ष हैं, इसलिए उन्हें जमानत दी जाए.... कुछ देर की सुनवाई के बाद कोर्ट ने राहुल गांधी को जमानत दे दी....इस फैसले से राहुल को फौरन बड़ी राहत मिल गई....लेकिन ये समझना ज़रूरी है कि... जमानत का मतलब केस का खत्म होना नहीं है...मानहानि का यह केस आगे भी चलेगा,... जिसमें गवाहियां और बहस होगी....इस केस पर सियासत भी खूब हो रही है....कांग्रेस इसे विपक्ष के नेता को परेशान करने की ..."राजनीतिक बदले की कार्रवाई" बता रही है... वहीं, बीजेपी का कहना है कि ...कानून सबके लिए बराबर है और... किसी को भी किसी को बदनाम करने का अधिकार नहीं है....ये मामला एक बार फिर "मोदी सरनेम" केस की याद दिलाता है,... जिसमें राहुल को सज़ा हुई थी और....उनकी सांसदी भी चली गई थी.... इस केस में भी अगर उन्हें दो साल या... उससे ज़्यादा की सज़ा होती है..., तो उनकी सदस्यता पर फिर से खतरा आ सकता है.... इसलिए आज मिली ज़मानत एक अल्पविराम है, पूर्णविराम नहीं....
इस मामले पर आपकी क्या राय है? ....क्या यह राजनीतिक बदला है... या कानून अपना काम कर रहा है?... हमें कमेंट्स में बताएं.