राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा में एक ही शाला के 13 बच्चे उत्तीर्ण

राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा में एक ही शाला के 13 बच्चे उत्तीर्ण

प्रदेश स्तर पर टाप परीक्षा परिणाम का प्रयास
हरदा : प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्कॉलर शीप को लेकर भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना जिसमे पूरे देश में आयोजित राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थी को कक्षा बारहवीं तक एक हजार रुपए महीना स्कॉलर शीप दी जाती है जिसे कन्या माध्यमिक शाला चारूवा के 13 बच्चो ने उत्तीर्ण कर प्रदेश स्तर पर विशेष उपलब्धि प्राप्त कर जिले को शिक्षा में गुणवत्ता का नायाब उपहार भेंट किया है।राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा के शिक्षक महेश तिवारी ने बताया कि बच्चो की वंशानुगत निरक्षरता,बच्चो का कमजोर पूर्व ज्ञान और राष्ट्रीय उपलब्धि सर्व की परीक्षा (एनएमएमएस) की तैयारी हमारे लिए चुनौती के रूप में थी वैसे तो हमारी शाला से प्रतिवर्ष बच्चे उत्तीर्ण होते किंतु इस वर्ष की तैयारी में बड़ी उपलब्धि प्राप्त करने के साथ बच्चो का भविष्य संवारने के लिए हमने उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करना तय किया था एवम जिले में शिक्षा की गुणवत्ता का माडल भी प्रस्तुत करना था जिसे हमने योजना बनाकर पूर्ण किया है।उत्तीर्ण होने वाले बच्चो में वैष्णवी सोनी,आरुषि चौहान,वैशाली प्रिया उईके,अभय मोहे,अंकिता धुर्वे,कविता चावला,नितेश रागोर,श्वेता गार्गे,प्रीति माणिक,रेणुका मार्को,रवीना सुचार,शिवानी चावला शामिल है। 

तिवारी ने बताया कि योजनाबद्ध किया गया कार्य हमेशा सार्थक परिणाम देता है इस परीक्षा की तैयारी को लेकर शाला स्तर पर 275 चुनिदा प्रश्नों के प्रश्न पत्र तैयार कर पांच बार परीक्षा ली गई प्रत्येक परीक्षा को ओएमआर सीट के माध्यम से लिया गया और परीक्षा परिणाम का विश्लेषण कर पुनः अभ्यास कार्य कराया गया तिवारी ने बताया कि मेरी गरीब वंचित बच्चो के भविष्य को संवारने की व्यक्तिगत रुचि और शिक्षा से अपने भविष्य निर्धारण को लेकर बच्चो को दी गई प्रेरणा से उनकी लगन का परिणाम है कि हमारी शाला की इस उपलब्धि के आधार पर हम प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट परिणाम का दावा करते है कि शायद ही प्रदेश की किसी भी माध्यमिक शाला में एक साथ इतने बच्चे उत्तीर्ण हुए होंगे।

प्रश्न पत्र का स्तर उच्च स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के समतुल्य था 180 प्रश्नों को 180 मिनिटो में हल करना था परीक्षा सभी बिंदुओं पर कठिन थी फिर भी शाला को इतनी बड़ी सफलता मिली जिसको लेकर शाला में हर्ष है और हम बच्चो को बधाई भी देते है बधाई देने वालो में शाला की प्रधान पाठक संगीता दशोरे,महेश तिवारी ,सीमा भारद्वाज, हेमलता तनपुरे,कंचन गुर्जर,संजय शर्मा,नीतू सिसोदिया,देवेंद्र कुमार,सुलभा कालकार,विजय जयसवाल,सविता पांडे,सुलोचना गंगाराडे, राधिका चौहान,विशाल सोनी,मनीषा बाड़बुदे,सीता पाराशर पूजा शर्मा अरुण नामदेव शामिल है। 

हमारी इस शिक्षण सत्र की उपलब्धियां
जो जिले में माडल है 
1= विज्ञान माडल प्रतियोगिता में संकुल ब्लाक जिले स्तर पर प्रथम
2= ओलंपियाड परीक्षा में 7 बच्चे उत्तीर्ण 
3= उत्कृष्ट एवम माडल स्कूल परीक्षा में शाला से सर्वाधिक 26 बच्चे उत्तीर्ण 
4= आपार आई में 520 बच्चो के लक्ष्य में 70/ उपलब्धि 
5= नवभारत साक्षरता परीक्षा में 68 निरक्षर शाला के माध्यम से साक्षर बने।
6=कक्षा आठवीं में 126और कक्षा पांचवी में 34 बच्चे उत्तीर्ण 
7= एनएमएमएस परीक्षा में 13 बच्चे उत्तीर्ण