सीएम मोहन यादव की ऐतिहासिक सोलर योजना

मध्यप्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है...अब खेतों में पानी की कमी नहीं होगी, बिजली का खर्च नहीं बढ़ेगा…क्योंकि अब किसान सिर्फ 10% राशि देकर सोलर पंप लगवा सकेंगे...बाकी 90% खर्च सरकार उठाएगी….मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने…भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पर आयोजितराज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में...ये ऐतिहासिक घोषणा की।…प्रदेशभर से आए ढाई हजार से ज्यादा किसानों से संवाद करते हुए सीएम ने कहा…पहले किसानों को सोलर पंप के लिए 40% राशि देनी पड़ती थी…अब किसान सिर्फ 10 फीसदी देंगे और सरकार देगी 90 फीसदी सब्सिडी इस योजना के तहत…यदि किसान 5 हॉर्स पावर का सोलर पंप लेना चाहता है….तो उसे केवल ₹7,500 देने होंगे….जबकि सरकार हर कनेक्शन पर ₹51,000 की सहायता देगी।…इससे किसान अपने खेतों की सिंचाई के साथ-साथ…घर की बिजली की जरूरत भी सोलर एनर्जी से पूरी कर पाएंगे। …
सीएम यादव ने आगे कहा कि जिन किसानों के पास फिलहाल...3 हॉर्स पावर का कनेक्शन है…वे सिर्फ 10% राशि देकर इसे 5 हॉर्स पावर तक अपग्रेड कर सकते हैं।…फिलहाल प्रदेश में करीब 5 लाख सिंचाई पंप कनेक्शन हैं।…सरकार का लक्ष्य है कि….आने वाले समय में… सिंचाई रकबा 52 लाख हेक्टेयर से भी ज्यादा हो जाए।….इसके साथ ही सीएम ने फूड प्रोसेसिंग और भावांतर योजना पर भी ज़ोर दिया।….उन्होंने कहा कि सरकार अब किसानों की उपज का पूरा दाम दिलाने के लिए….फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स लगाने जा रही है…ताकि प्याज, टमाटर और सब्जियाँ फेंकने की नौबत न आए।…इसके अलावा…सोयाबीन में भावांतर राशि सरकार देगी और…भाईदूज पर किसानों को ₹250 अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।…अपने भाषण में सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशाना भी साधा।…उन्होंने कहा भाजपा ने किसान के बेटे को मुख्यमंत्री बनाया…कांग्रेस ने कभी ऐसा नहीं किया।…उन्होंने याद दिलाया कि 1956 से 2003 तक कांग्रेस सरकारों ने….सिर्फ 7.5 लाख हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई कराई…जबकि भाजपा ने इस आंकड़े को कई गुना बढ़ा दिया है।