26/11का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा भारत लाया जाएगा

26/11का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा भारत लाया जाएगा

मुंबई  में 26/11आतंकी हमला हुआ था जिसमे का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा अब अमेरिका से भारत लाया जाएगा. डोनाल्ड ट्रंप ने यह कंफर्म किया है कि वह तहव्वुर राणा को तुरंत हैंडओवर करेंगे, क्योंकि वह 26/11 टेरर अटैक की साजिश में शामिल था. उसे दिल्ली लाया जाएगा. इसके बाद एनआईए चार्जशीट फाइल करेगी और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.
तहव्वुर राणा को भारत लाने को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान सामने आया थे.सीएम फडणवीस ने कहा, "तहव्वुर राणा मुंबई हमले का मास्टरमाइंड रहा है. अमेरिका ने उसके प्रत्यर्पण की बात कही है, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करता हूं."
 

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तीनों नए कानून की समीक्षा बैठक ली है. उन्होंने समीक्षा की है कि हमने कैसे इसकी तैयारी की है. कुल मिलाकर यह एक अच्छी समीक्षा बैठक थी. हम राज्य में अच्छी कानून व्यवस्था स्थापित करेंगे." 
"हमने अजमल कसाब को रख लिया तो यह कौन सी चीज है? हम इसके भी लिए तैयार हैं.