ग्वालियर से किडनैप हुआ 6 साल का मासूम,मुरैना में मिला

ग्वालियर से  किडनैप हुआ 6 साल का मासूम,मुरैना में मिला


 6 साल के शिवाय गुप्ता का मध्य प्रदेश के ग्वालियर से अपहरण हुआ था. शिवाय गुप्ता को बदमाश ग्वालियर से मुरैना ले गए थे. जहा से पुलिस उसे बचा जकर ले आए है। बदमाश पुलिस की घेराबंदी से दर कर बच्चे को ईंट के भट्टे पर छोड़कर फरार हो गए. अब पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

  सीपी कॉलोनी के सामने जैन मंदिर के पास बच्चा अपनी मां आरती गुप्ता के साथ स्कूल बस का इंतजार कर रहा था। तभी मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश ने 6 साल के शिवाय को माँ की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक कर मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले गए.
इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया. इसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की. ग्वालियर आईजी अरविंद कुमार सक्सेना ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर 30,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया. इसके बाद यह खबर पूरे इलाके में फैल गई. पुलिस ने आशंका जताई थी कि इस किडनैपिंग केस में मुरैना गैंग का हाथ है.
पुलिस की आशंका सही साबित हुई. किडनैप हुआ छात्र मुरैना से मिल गया है.