'सदर मंजिल' में ठहरेंगे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मेहमान, 7 साल के बाद हेरिटेज होटल तैयार

'सदर मंजिल' में ठहरेंगे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मेहमान, 7 साल के बाद हेरिटेज होटल तैयार

भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 जो 24-25 फरवरी को है। 
  समिट में आने वाले मेहमान  सदर मंजिल में रहेंगे। 126 साल पुरानी सदर मंजिल  जिसमे पिछले 7 साल से रेनोवेशन का काम चल रहा था. वो अब सात साल की मेहनत के बाद सदर मंजिल हेरिटेज होटल में बनाकर तैयार है, ।रेनोवेशन के बाद पहली बार  ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट2025 के मेहमान रहेंगे। 
 
इन ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट मेहमानों के लिए 20 कमरे बुक किये गए है। इस हेरिटेज होटल में कुल 22 कमरे हैं, जिनमें से अब तक 20 की बुकिंग हो गई है।

23, 24 और 25 फरवरी को सदर मंजिल में देश की नामी कंपनियों के डायरेक्टर, सीईओ और एमडी रहेंगे।GIS के बाद इस होटल में आम लोगों भी जा पाएंगे। 
सदर मंजिल  हेरिटेज होटल का उद्घाटन GIS से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव या किसी मंत्री से कराया जा सकते  है।