Pawan Singh भी कूदे हिंदी मराठी विवाद में, कहा-'मराठी नहीं बोलूंगा चाहे जान से मार दो'
महाराष्ट्र का सियासी पारा इन दिनों हाई है...हर तरफ मराठी विरुद्ध नॉन मराठी की लड़ाई जारी है....इसी बीच मराठी-हिंदी भाषा विवाद में...भोजपुरी स्टार पवन सिंह की एंट्री हुई है...भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह ने...मराठी-हिंदी भाषा को लेकर...अपनी राय रखी...उन्होंने कहा कि मुझे मराठी नहीं आती है...और मैं मराठी नहीं बोलूंगा...चाहे जान से मार दो- बता दें कि नई शिक्षा निति को लेकर... महाराष्ट्र में मराठी और हिंदी भाषा के बीच विवाद जारी है... इसी बीच महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों से हिंदी... भाषियों और अन्य भाषी लोगों के साथ... राज ठाकरे की पार्टी मनसे के कार्यकर्ताओं ने.... मारपीट की घटना को अंजाम दिया...ऐसे में अब कई सेलेब्स ने... इस पर रिएक्ट किया है...और इन्हीं नामों में भोजपुरी एक्टर... पवन सिंह का नाम भी जुड़ गया है...पवन सिंह ने कहा, ‘मेरा जन्म बंगाल में हुआ है....लेकिन मुझे बांग्ला नहीं आती है...मुझे लगता भी नहीं है कि ...मैं बांग्ला सीख भी पाऊंगा...लिहाजा मैं नहीं बोलता...मुझे मराठी भी नहीं आती है...मुझे हिंदी बोलने का अधिकार है... मैं महाराष्ट्र में रहता हूं...तो मुझे मराठी बोलनी चाहिए... ये कौनसी बात है...ये तो घमंडभरी बात है... मैं काम करने मुंबई जाऊंगा... ज्यादा से ज्यादा लोग क्या करेंगे मार देंगे?.... मरने डर नहीं लगता है... मराठी नहीं आती है.... मराठी नहीं बोलूंगा चाहे जान से मार दो