क्या दिल्ली एयरपोर्ट पर फर्जी नागरिकता बनाना आसान है ?
विओ – दरअसल नेपाल का रहने वाला एक शख्स.... जबलपुर में फर्जी तरीके से... भारतीय नागरिकता लेकर रह रहा था...दीपक थापा नाम का व्यक्ति... कुछ साल पहले जबलपुर आया... और उसने यहां पर... न केवल वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाया..., बल्कि इस आधार पर दूसरे दस्तावेज.... भी तैयार करवाए और फिर पासपोर्ट भी बनवाया....उसी पासपोर्ट के सहारे वह काठमांडू की... यात्रा करने जा रहा था, ...तभी उसे दिल्ली के एयरपोर्ट पर दबोच लिया गया... दीपक थापा जैसे ही दिल्ली एयरपोर्ट के अंदर घुसा... सुरक्षा कर्मियों ने उसकी जांच की ....और शक होने पर उससे पूछताछ की ...तो पूरा मामला सामने आ गया...जिसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने... इस बात की जानकारी तुरंत... भारत निर्वाचन आयोग को दी ...और भारत निर्वाचन आयोग ने जबलपुर जिला प्रशासन को...मामले में संज्ञान लेने को कहा..., तब जाकर जबलपुर जिला प्रशासन हरकत में... आया है और अब दीपक थापा की कुंडली खंगालने की कोशिश की जा रही है...जिसके बाद पता चलाकि... साल 2019 की वोटर लिस्ट में भी दीपक थापा का नाम दर्ज है....वहीं साल 2025 में उसने वोटर लिस्ट में... अपना फोटो भी अपडेट कराया है..अब दिपक थापा कि मदद करने वाले आरोपियों कि तलाश कि जा रही है