एमपी में Coldrif सिरप पर पूर्ण प्रतिबंध

एमपी में Coldrif सिरप पर पूर्ण प्रतिबंध

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से आई एक बेहद दर्दनाक खबर ने.... पूरे प्रदेश को हिला दिया।...बताया जा रहा है कि Coldrif सिरप के सेवन से... 9 मासूम बच्चों की मौत हो गई।... इस घटना के बाद.... मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने.... तत्काल एक्शन लेते हुए.... पूरे प्रदेश में Coldrif सिरप पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।...सिर्फ यही नहीं, इस सिरप बनाने वाली कंपनी के... अन्य सभी उत्पादों की बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है।...सरकार ने जानकारी दी कि इस घटना के बाद... सिरप बनाने वाली फैक्ट्री, जो कांचीपुरम (तमिलनाडु) में स्थित है,... वहां जांच के लिए तमिलनाडु सरकार से संपर्क किया गया था।...आज सुबह आई जांच रिपोर्ट के आधार पर ही ये सख्त कदम उठाया गया है।... मुख्यमंत्री ने कहा बच्चों की ऐसी दुखद मौत बेहद पीड़ादायक है।...किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.... और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।"...स्थानीय स्तर पर कार्रवाई पहले से ही चल रही थी...., लेकिन अब राज्य स्तर पर एक विशेष जांच टीम गठित की गई है..., जो इस पूरे मामले की गहन जांच करेगी।....


कंपनी के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर भी... शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।....मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रभावित परिवारों के प्रति ...गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि... सरकार हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगी।..इस घटना ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है...दवा उद्योग में गुणवत्ता नियंत्रण को लेकर आखिर कितनी लापरवाही बरती जा रही है?...अब राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि... भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।....दोस्तों, 9 मासूमों की जान लेने वाली इस घटना ने... हर किसी को झकझोर दिया है।...अब सवाल आपसे — क्या आपको लगता है कि... दवा कंपनियों पर और सख्त निगरानी रखी जानी चाहिए?..