महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओ के साथ बड़ा सड़क हादसा , 3 लोगों की मौत, 10 हुए घायल

महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं साथ बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इसमें 1दंपति थे। और 10 लोग भी घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट किया गया है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है।
सड़क हादसा जेवर थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे का है। सभी लोग सहारनपुर से महाकुंभ के जा रहे श्रद्धालुओं की वाहन को अज्ञात गाड़ी ने टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में 3 लोगो की जगह पर ही मौत हो गई। और हादसे में 10 लोग घायल हो गए। आस-पास मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल रेफर किया गया है। श्रद्धालुओं को टक्कर मारने वाली गाड़ी की तलाश जारी है। आस-पास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।