अमरनाथ यात्रा में हादसा काफिले की बसें टकराईं

अमरनाथ यात्रियों को लेकर जा रहे....काफिले की चार बसों में टक्कर हो गई....रामबन जिले में चंदरकोट के लंगर में हादसा हुआ.... हादसे में करीब 36 यात्री घायल हो गए हैं.....बता दे कि ब्रेक फेल होने के कारण.... एक बस का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा....जिससे काफिले में शामिल.... तीन और बसें आपस में टकरा गईं....खबर मिलते ही रेस्क्यू टीमें... तुरंत मौके पर पहुंचीं... और घायल तीर्थयात्रियों को...इलाज के लिए... जिला अस्पताल रामबन ले जाया गया है...बाकी यात्रियों को दूसरी गाड़ियों से...पहलगाम के लिए रवाना किया गया है....इससे पहले भारी बारिश के बावजूद.. 6,900 तीर्थयात्रियों का एक नया.... जत्था शनिवार को.... भगवती नगर बेस कैंप से... रवाना हुआ है....इस जत्थे में 5196 पुरुष...1427 महिलाएं,और 24 बच्चे,.... 331 साधु और साध्वी तथा....एक ट्रांसजेंडर शामिल है...यात्रा शुरू होने के दूसरे...दिन शुक्रवार शाम 7 बजे....तक 26,000 से ज्यादा.... श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में...हिम शिवलिंग के दर्शन कर लिए थे...बता दे कि अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू हुई थी...38 दिन तक चलने वाली....यात्रा पहलगाम और बालटाल दोनों रूट से जारी है....समापन 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन होगा....पिछले साल यात्रा 52 दिन चली थी....और 5 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के....दर्शन किए थे...बता दे कि...अबतक 3.5 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री....रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं....रजिस्ट्रेशन के लिए जम्मू में.... सरस्वती धाम, वैष्णवी धाम,... पंचायत भवन और महाजन सभा में.... सेंटर खोले गए हैं...यहां रोज 2000 श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन जारी है