AAP के विधायकों को विधानसभा परिसर में घुसने नहीं दिया तो भड़की आतिशी बोली: "BJP ने की तानाशाही हदें की पार"

AAP के विधायकों  को विधानसभा परिसर में घुसने नहीं दिया तो भड़की आतिशी बोली: "BJP ने की तानाशाही हदें की पार"

दिल्ली विधानसभा सत्र का गुरुवार, 27 फरवरी (आज )तीसरा दिन है.सत्र के दूसरे दिन ही AAP के 21 विधायकों को पूरे सेशन के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. इस बीच विपक्षी दल आम आदमी पार्टी के विधायकों को दिल्ली विधानसभा परिसर के अंदर आने से रोक दिया गया. अब उनके परिसर में भी आने पर रोक लगा दी गई है. इसको लेकर  विपक्ष नेता आतिशी दिल्ली की  CM रेखा गुप्ता सरकार पर निशाना साधा है। 

AAP  नेता आतिशी ने आरोप लगाया है कि आप विधायकों ने 'जय भीम' के नारे लगाए थे, इसलिए उन्हें सत्र से निलंबित कर दिया गया था. आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X  पर पोस्ट कर लिखा, "भाजपा वालों ने सरकार में आते है तानाशाही की हदें पार कर दी. ‘जय भीम’ के नारे लगाने के लिए तीन दिन के लिए AAP  के विधायकों को सदन से निलंबित किया और आज AAP विधायकों को विधान सभा परिसर में घुसने भी नहीं दिया जा रहा. ऐसा दिल्ली विधानसभा के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि चुने हुए विधायकों को विधानसभा परिसर के अंदर नहीं घुसने दिया जा रहा."
सत्र के दूसरे दिन जब उपराज्यपाल वीके सक्सेना का अभिभाषण जारी था, तब आम आदमी पार्टी के विधायक सदन में हंगामा कर रहे थे. इस वजह से स्पीकर ने वहां मौजूद सभी 21 विधायकों को तीन दिन के लिए निलंबित कर दिया था. इसकी मियाद  28 फरवरी( शुक्रवार)तक है. हालांकि, अमानतुल्लाह खान उस दौरान वहां मौजूद नहीं थे, इसलिए उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई नहीं हुई.