RPF इंस्पेक्टर ने रेलवे अधिकारी का सिर फोड़ा: झूंसी रेलवे रेलकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

RPF इंस्पेक्टर ने रेलवे अधिकारी का सिर फोड़ा: झूंसी रेलवे रेलकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में स्थित झूंसी रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है। क्योकि आज मंगलवार को RPF के सब-इंस्पेक्टर जशवीर सिंह ने रेलवे के वाणिज्य निरीक्षक को बुरी तरह से पीटा दिया। सरकारी वॉकी-टॉकी से विनय कुमार यादव को मारकर उनका सिर फोड़ दिया। उन्हें घायलावस्था में रेलवे के सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।  
किसी बात को लेकर पहले कहासुनी हो रही थी, लेकिन इसी बीच आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने सरकारी वॉकी टॉकी से वाणिज्य निरीक्षक विनय कुमार यादव के सिर पर हमला कर दिया। उनके साथ 7-8 और जवान थे, जिन्होंने मिलकर बुरी तरह से पीटा है। 
इससे नाराज रेलवे कर्मचारियों ने झूंसी रेलवे स्टेशन पर काम काज बंद कर दिया। पूरी तरह से कार्य बहिष्कार कर दिया गया है। घटना की जांच चल रही है।