फैन ने एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में पूछा तो भड़के मुनव्वर फारूकी,गुस्से में सबके सामने दी धमकी
चर्चा में रहने वाले कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो अहा है। वीडियो में मुनव्वर एक फैन को धमकी देते नजर आ रहे हैं। वीडियो एंटरटेनमेंट क्रिकेट लीग के स्टेडियम का है।फैन उन्हें एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला के नाम से छेड़ रहा था।
मुनव्वर फारूकी, मुंबई डिसरप्टर्स टीम की तरफ से खेल रहे हैं। मैच के दौरान स्टेडियम से निकलते हुए एक फैन ने सैकड़ों लोगों के सामने चिल्लाकर पूछा, मुनव्वर भाई, नाजिला कैसी है।
ये सुनते ही मुनव्वर को गुस्सा आ गया और बाहर जाने की बजाए फैन के पास आ गए। मुनव्वर फैन को नीचे उतरकर आने की धमकी दी. मुनव्वर काफी देर तक उस लड़के को गुस्से में नीचे आकर मिलने का बोलते रहे. वहीं दूसरी तरफ लड़के तब भी उन पर कमेंटबाजी करते नजर आए।मुनव्वर फारूकी एक समय में इन्फ्लूएंसर नाजिला के साथ रिलेशनशिप में थे। उनका रिश्ता तब विवादों में आया, जब मुनव्वर बिग बॉस में थे ।
harsha pardeshi 