अनुराग कश्यप ने छोड़ा बॉलीवुड, साउथ इंडस्ट्री में बसने का किया फैसला

हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बॉलीवुड को ‘टॉक्सिक’ बताते हुए कहा कि फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहना चाहते हैं, क्योंकि यहां हर कोई 500-800 करोड़ रुपये की फिल्मों की दौड़ में लगा हुआ है। अब वह मुंबई छोड़कर साउथ इंडिया में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
बता दें ,अनुराग कश्यप ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अब फिल्म मेकिंग का मजा खत्म हो चुका है और यही कारण है कि उन्होंने मुंबई छोड़ने का निर्णय लिया। वह वर्तमान में बैंगलोर में रह रहे हैं और वहां अपनी नई जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। कश्यप के मुताबिक, बॉलीवुड में अब केवल पैसे और फायदे की बात की जाती है, जिससे क्रिएटिविटी की कमी हो गई है।
वहीं अनुराग ने कहा कि पहले फिल्म निर्माण एक क्रिएटिव प्रोसेस था, लेकिन अब यह केवल एक बिजनेस बनकर रह गया है। उन्होंने बॉलीवुड को “जहरीला” भी बताया और कहा कि वह अब ऐसे माहौल में काम नहीं करना चाहते, जहां कला से ज्यादा पैसों को महत्व दिया जाता है।
वहीं, अनुराग कश्यप मलयालम फिल्म ‘फुटेज’ के प्रमोशन में भी व्यस्त हैं, जिसे उन्होंने प्रेजेंट किया है। फिल्म का हिंदी वर्जन 7 मार्च, 2025 को रिलीज होगा। इस फिल्म के अलावा, कश्यप जल्द ही फिल्म ‘डकैत’ में पुलिस अधिकारी के किरदार में भी नजर आएंगे।