अक्षय कुमार की केसरी 6 साल पूरे,जल्द आ सकता है फिल्म का सीक्वल

अक्षय कुमार की केसरी 6 साल पूरे,जल्द आ सकता है फिल्म का सीक्वल

एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म  केसरी को आज यानी 21 मार्च को रिलीज के 6  साल पूरे हो गए  है. फिल्म की छठी सालगिरह पर अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.

Kesari 2 | Akshay Kumar teases Kesari 2 on Anurag Singh-directed film's 6th  anniversary - Telegraph India

 अक्षय कुमार ने  इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए केसरी  के सीक्वल का भी संकेत दे दिया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, “केसरी के 6 साल पूरे होने का जश्न. केसरी की भावना का जश्न. एक नए अध्याय की शुरुआत का जश्न…जल्द ही.”
 अक्षय कुमार अपकमिंग फिल्म केसरी 2  के लिए फिर से फिल्ममेकर करण जौहर के साथ काम करेंगे. इस सीक्वल में अक्षय के साथ अनन्या पांडे और आर माधवन भी नज़र आ सकते हैं.