समय रैना का इंडिया टूर कैंसिल,फैंस को किया टिकट के पैसे लौटाने का वादा

समय रैना का इंडिया टूर कैंसिल,फैंस को किया टिकट के पैसे लौटाने का वादा

स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना पर"इंडियाज गॉट लेटेंट" शो में की गई विवादित टिप्पणी के चलते उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है.समय रैना ने अपने भारत दौरे को फिलहाल कैंसिल कर दिया है और फैंस को टिकट के पैसे लौटाने का वादा किया है.

समय रैना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए ऐलान किया, "हैलो दोस्तों, मैं अपने सभी इंडिया टूर शोज को रीशेड्यूल कर रहा हूं. आप सभी को जल्द ही रिफंड मिल जाएगा. जल्द मिलता हूं." यह फैसला तब आया जब उनके खिलाफ शिकायतों और कानूनी समन का सिलसिला बढ़ता जा रहा था.
समय रैना को महाराष्ट्र साइबर सेल की ओर से तीसरी बार समन भेजा गया है. इससे पहले उन्हें 13 फरवरी और 17 मार्च को पेश होने के लिए नोटिस दिया गया था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए. अब उन्हें 24 मार्च को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है.