अमित शाह ने नरेला में चुनावी सभा को किया संबोधित : 8 फरवरी को बदल जाएगी सरकार

अमित शाह बोले- 8 फरवरी को बदल जाएगी सरकार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नरेला में बीजेपी की चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमले किए।गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुस्तफाबाद में कहा- दिल्ली में 3G की सरकार चल रही है। पहले G से घोटाले वाली सरकार है। दूसरे G से घुसपैठियों को पनाह देने वाली सरकार, तीसरे G से घपले वाली सरकार है। 8 फरवरी को ये सरकार बदलने वाली है। आने वाली भाजपा सरकार सारे बांग्लादेशी और रोहिंग्या को चुन-चुन कर बाहर निकालेगी। उन्होंने शराब, पंजाब और पूर्वांचलियों के मुद्दे को उठाया। शाह ने कहा कि केजरीवाल के कुशासन का अंत 8 तारीख को होगा। केजरीवाल के शासन के दौरान दिल्ली बद से बदतर हो गई। 10 साल में, देश के कई राज्य जहां पर डबल इंजन की सरकार बनी, वो कहां से कहां पहुंच गए, लेकिन दिल्ली को जलभराव, गंदे पानी, कूड़े से जूझना पड़ रहा है
यमुना में प्रदूषण को लेकर शाह ने कहा- हमने केजरीवाल के कटआउट को यमुना में डुबकी लगवाई। इस कटआउट को भी एम्स में भर्ती कराना पड़ा। हरियाणा वालों ने यमुना में कोई जहर नहीं मिलाया। केजरीवाल ने प्रदूषण मिलाया है। हम दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाएंगे। दिल्ली में हजारों-करोड़ का घोटाला हुआ। 2 हजार करोड़ रुपए का शराब नीति, 28 हजार करोड़ रुपए जल बोर्ड, 4500 करोड़ रुपए का राशन वितरण, 1300 करोड़ रुपए का क्लास रूम के साथ ही कई घोटाले हुए।
शाह ने रैली में आए लोगों से पूछा- आपका मकान 50 हजार गज का है क्या? अंदर डिजाइनर मार्बल लगें हैं क्या, ऑटोमैटिक गेट लगे हैं क्या, 15 करोड़ का प्यूरिफायर लगा है क्या। ये सुविधाएं केजरीवाल ने ली हैं। उन्होंने 51 करोड़ रुपए का घर अपने लिए बनवाया। केजरीवाल कहते थे कि गाड़ी-बंगला-सिक्योरिटी नहीं लेंगे। इन्होंने 51 करोड़ रुपए का शीशमहल बनवाया।