केसरी 2 में वकील के रोल में नजर आएंगी अनन्या पांडे, फैंस को लुक कुछ खासा नहीं आया पसंद

केसरी 2 में वकील के रोल में नजर आएंगी अनन्या पांडे, फैंस को लुक  कुछ खासा नहीं आया पसंद

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 का  हल ही में टीजर रिलीज किया गया था.  फिल्म 18 अप्रैल को थिएटर में रिलीज होगी.अब फिल्म का एक और पोस्टर सामने आया  हैं. पोस्टर में अनन्या पांडे का वकील वाला लुक देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर उनका लुक वायरल है. कुछ फैंस को अनन्या पांडे का लुक खासा पसंद नहीं आ रहा है.फैंस फोटो के के निचे कॉमेंट कर रहे है. 

यूजर के कमेंट
 एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- मिसकास्ट! इसमें कटरीना कैफ को कास्ट कर लेते ना! वो एंगलो-ब्रिटिश रोल में धमाल कर देती. 
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- अनन्या अकेले इस फिल्म को बर्बाद कर देगी. एक यूजर ने लिखा- अनन्या पांडे? सीरियसली? 
वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा -कि अनन्या पांडे इस फिल्म के लिए ठीक नहीं हैं. उन्हें क्यों कास्ट किया है. 
एक और यूजर ने लिखा- अनन्या पांडे क्यों. फ्लॉप करवा देगी. हालांकि, कुछ यूजर्स ने अनन्या पांडे की तारीफ भी की है.

अनन्या पांडे का लुक 
अनन्या पांडे का वकील वाला लुक उन्होंने व्हाइट साड़ी पहने और मिडिल पार्टेड बन बनाए देखा जा सकता है. वो हाथ में डॉक्यूमेंट्स लिए दिखीं.