एक और पत्नी परेशान पति ने की आत्महत्या,लाइव आकर किया सुसाइड

आगरा में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है। ये मलमा AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केसे जैसाही है.पत्नी से परेशान एक और व्यक्ति ने किया सुसाइड।व्यक्ति TCS के रिक्रूटमेंट मैनेजर था.उसने वीडियो बनाकर सुसाइड कर लिया। 24 फरवरी को 6.57 मिनट का वीडियो बना कर किया सुसाइड।
वडियो में उन्होंने रोते हुए कहा, “मैं पत्नी से तंग आ चुका हूं. वह मुझे धमकी देती है. मर्दों के बारे में सोचिए, वे बहुत अकेले होते हैं.”
मानव शर्मा ने वीडियो में यह भी बताया कि वह पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश कर चुके थे, लेकिन किसी तरह बच गए थे. उन्होंने अपनी पत्नी के चरित्र पर भी सवाल उठाए।
इस पर पत्नी का करना है जो आरोप पति ने लगाए हैं, वह उनके पास्ट से जुड़े हैं और वह शादी से पहले के रिश्तों की बात कर रहे थे. पत्नी ने यह भी कहा कि उनके पति इन बातों को लेकर परेशान रहते थे और पीने के दौरान ये बातें उभर आती थीं.
परिवार ने भी मृतक के पत्नी पर आरोप लगाए है.पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक के परिवार से बयान भी ले रही है.