श्री लिंगराज मंदिर हादसा पर विपक्ष ने ओडिशा सरकार पर साधा निशाना कहा:BJP ने किया जनता की धार्मिक भावनाओं को आहत

बीजेडी (BJD) के प्रवक्ता लेनिन मोहंती ने राज्य की बीजेपी सरकार पर केवल वीआईपी लोगों की तीमारदारी में व्यस्त रहने और उत्सवों को बिना किसी अप्रिय घटना के आयोजित नहीं कर पाने का आरोप लगाया.
भुवनेश्वर में 11वीं सदी के श्री लिंगराज मंदिर के शिखर पर बुधवार रात महादीप ले जाते समय 20 फुट की ऊंचाई से गिरने से मंदिर का एक कर्मचारी और एक पुलिसकर्मी सहित तीन लोग घायल हो गए. पिछले साल जुलाई में पुरी जगन्नाथ मंदिर के कम से कम नौ सेवादार उस समय घायल हो गए जब रथयात्रा महोत्सव के तहत एक रथ से मंदिर में ले जाई जा रही भगवान बलभद्र की प्रतिमा उनके ऊपर गिर गई थी.
ओडिशा में विपक्षी बीजू जनता दल और कांग्रेस ने गुरुवार (27 फरवरी, 2025) को राज्य की बीजेपी सरकार पर पुरी में भगवान जगन्नाथ मंदिर और भुवनेश्वर में श्री लिंगराज मंदिर में बड़े उत्सवों का उचित प्रबंधन नहीं करने का आरोप लगाया.
बीजू जनता दल (BJD) के प्रवक्ता लेनिन मोहंती ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'महादीप ऊपर ले जाने के दौरान लिंगराज मंदिर में हुई दुर्घटना निंदनीय है. राज्य सरकार एक बार फिर विफल रही है. इससे पहले पुरी में रथ यात्रा के दौरान भी सरकार विफल रही थी. अभी तक इस बात पर कोई रिपोर्ट नहीं आई है कि रथयात्रा के दौरान श्री बलभद्र कैसे गिरे.
भुवनेश्वर की महापौर और बीजद नेता सुलोचना दास ने कहा कि लिंगराज मंदिर की पत्थर की दीवार पर चढ़ते समय तेल के कारण सेवादार का हाथ फिसल गया था.
उन्होंने कहा कि पहले तेल की वजह से फिसलन से बचने के लिए पत्थर पर रेत छिड़की जाती थी. नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भक्तचरण दास ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने दो बार जनता की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. उन्होंने राज्य सरकार से दोनों घटनाओं पर श्वेतपत्र जारी करने का आरोप लगाया.