पुणे पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,पकड़ा गया बस में हैवानियत करने वाला आरोपी

maharashtra: पुणे शहर के व्यस्त स्वर्गेट बस स्टैंड पर खड़ी राज्य परिवहन बस के अंदर एक 26 साल की युवती से रेप कर के आरोपी फरार हो गया ये घटना पुणे के सबसे बिजी रहने वाले स्वारगेट बस स्टैंड की है. 26 साल की पीड़िता बस का इंतजार कर रही थी, तभी 36 साल के आरोपी दत्ता गाडे उन्हें झूठ बोलकर खाली बस के अंदर ले गया और उनके साथ रेप किया.इस मामले में मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने 13 टीम बनाईथी .पुलिस आरोपी के गांव के भी कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है.
अब पुणे पुलिस ने शुक्रवार (28 फरवरी) को 37 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर गडे को पकड़ा. उसे पुणे जिले के शिरुर तहसील के एक गांव से पुणे क्राइम ब्रांच की एक टीम ने हिरासत में लिया।अब वो उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया.
दत्तात्रेय गडे पर आरोप है कि 25 फरवरी की सुबह 5.30 बजे उसने एक महिला के साथ बलात्कार किया. पुणे की डिप्टी कमिश्नर स्मार्तना पाटिल ने बताया, पीड़िता घरों में काम करती है, वह अपने गांव जाने के लिए घर से सुबह जल्दी निकली थी और बस का इंतजार कर रही थी. आरोपी ने उसे अकेली देख कहा कि 'आपकी बस यहां नहीं आएगी, वह दूसरी जगह खड़ी है.' इसके बाद आरोपी उस महिला को डिपो में खड़ी एक बस में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. बता दें कि आरोपी दत्तात्रेय गडे पर पुणे और अहिल्यानगर में आधा दर्जन चोरी, डकैती और चेन-स्नेचिंग के मामले दर्ज हैं. वह 2019 से एक अपराध में जमानत पर बाहर है.
घटना के फौरन बाद पीड़िता ने अपनी एक दोस्त के कहने पर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद से ही पुलिस आरोपी को खोज रही थी. पुलिस ने सबसे पहले सीसीटीवी खंगाले, जिसमें आरोपी पीड़िता के साथ बातचीत करते नजर आया. स्वारगेट पर लोगों से पूछताछ करने के बाद जब आरोपी का नाम, पता पुख्ता हुआ तो पुलिस ने पूछताछ के लिए उसके भाई को हिरासत में लिया. साथ ही उसके माता-पिता और एक महिला साथी से भी पूछताछ की थी ताकि उसके बारे में पता लगाया जा सके.
इन लोगों से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस टीमों ने उसकी अलग-अलग जगह पर खोज की. तलाशी अभियान जब गुनात गांव पहुंचा तो गांव वालों से बातचीत के आधार पर उसके गन्ने के खेत में छिपे होने का शक हुआ. इसके बाद ड्रोन और डॉग स्क्वाड की मदद ली गई. 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी गांव में उसे खोजने लगे. आखिरी में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात 1.30 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया गया.