Asia Cup 2025: टीम इंडिया में जगह मिली, लेकिन मैदान पर नहीं दिखेंगे ये 5 खिलाड़ी!
Asia Cup 2025: टीम इंडिया में जगह मिली, लेकिन मैदान पर नहीं दिखेंगे ये 5 खिलाड़ी!
एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होगा, जिसका फाइनल 28 तारीख को है. इस बार 5 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीम के पूल में जगह मिली है, लेकिन वो एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे. आइए जानते हैं इसकी वजह
Indian T20 Team for Asia Cup 2025: क्रिकेट फैंस का बड़ा इंतजार खत्म हो गया है. 19 अगस्त को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की तस्वीर साफ हो गई. सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग के बाद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने उन 15 खिलाड़ियों को नाम गिना, जिन्हें स्क्वाड में जगह मिली है. एशिया कप के लिए 5 खिलाड़ियों को बतौर स्टैंडबॉय रखा है. ये वही खिलाड़ी हैं, जिन्हें पूरे टूर्नामेंट में शायद एक भी मौका नहीं मिलेगा और वो सिर्फ अपने साथी खिलाड़ियों को पानी पिलाते नजर आएंगे. आइए जानते हैं ऐसा क्यों.
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी है. शुभमन गिल वापसी के साथ ही उपकप्तान बनाए गए हैं. टीम में इस बार अनुभव और नई पीढ़ी की ऊर्जा का शानदार मिश्रण देखने को मिला है. गिल की वापसी से बल्लेबाजी क्रम और भी मजबूत दिख रहा है. हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराज जैसे दिग्गज इस टीम की जान हैं. टीम में इस बार उन खिलाड़ियों को जगह दी है, जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में शानदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया है. अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा जैसे युवा अब टीम इंडिया के अहम हथियार बन गए हैं. फिनिशिंग रोल में रिंकू सिंह और शिवम दुबे जैसे धुरंधर मौजूद रहेंगे, जबकि स्पिन विभाग को कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती संभालेंगे. एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया ने सिर्फ 15 नहीं, बल्कि 20 खिलाड़ियों का पूल तैयार किया है इनमें से 5 खिलाड़ियों को स्टैंडबाय के तौर पर चुना गया है, जिनमें प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल है. ये पांचों सीधे तौर पर मुकाबलों का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन अगर किसी खिलाड़ी को चोट या फिटनेस समस्या होती है तो ये तुरंत टीम में शामिल हो जाएंगे. यानी ये “टीम इंडिया के साइलेंट वारियर्स” हैं, जो मौका मिलने पर खेल का पासा पलट सकते हैं. क्या है इन 5 खिलाड़ियों की खासियत? प्रसिद्ध कृष्णा – अपनी तेज रफ्तार से किसी भी बल्लेबाज को चौकाने में माहिर हैं. एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह
वॉशिंगटन सुंदर – गेंद और बल्ले दोनों से टीम को संतुलन दे सकते हैं.
रियान पराग – आक्रामक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं, जो दबाव में छक्के लगाने का हुनर रखते हैं.
ध्रुव जुरेल – विकेटकीपिंग और जिम्मेदार बल्लेबाजी सकते हैं.
यशस्वी जायसवाल – पावरप्ले में तूफानी बल्लेबाजी करते हैं, वो विपक्षी गेंदबाजों के लिए सिरदर्द हैं.
PUSHPANJALI PANDEY 