पाकिस्तान में होगा PSL: पाक क्रिकेट बोर्ड ने किया ऐलान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है.किस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग के 2025 सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया है. PSL 11 अप्रैल
शुरू होने जा रहा है। 18 मई को फाइनल खेला जाएगा. पहला मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम से इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच होगा. सभी मैच 4 मैदानों लाहौर, कराची, रावलपिंडी और मुल्तान में खेले जाएंगे.इन्ही तारीख पर भारत में IPL 2025 भी होना है।
PSL 2025 में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. इनमें इस्लामाबाद यूनाइटेड, कराची किंग्स, लाहौर कलंदर्स, मुल्तान सुल्तान, पेशावर जल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स शामिल हैं.
PSL 2025 में 6 टीमों के बीच कुल 34 मैच होंगे। फिर टॉप 2 टीमों के बीच क्वालीफायर-1 होगा. इसमें जीतने वाली टीम फाइनल में एंट्री करेगी।जो भी टीम जीतेगी वो क्वालीफायर 2 में एंट्री करेगी. फिर क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम का सामना एलिमिनेटर जीतने वाली टीम से क्वालिफायर-2 में होगा. इन मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में एंट्री करेगी.