विधानसभा में हंगामा करने पर आतिशी समेत 22 AAP विधायक दिनभर के लिए सस्पेंड

विधानसभा में हंगामा करने पर आतिशी समेत 22 AAP विधायक दिनभर के लिए सस्पेंड

दिल्ली में रेखा गुप्ता के शपत लेने  के बाद पहला विधानसभा सत्र है।दिल्ली में विधानसभा सत्र सोमवार 24 फरवरी से शुरु हो गया है। इस सत्र में आम आदमी पार्टी के नेता जम कर हंगामा कर रहे है। जहा कल AAP विधायकों ने बाबा साहेब और भगत सिंह की तस्वीर हटाए जाने पर  CM रेखा गुप्ता के दफ्तर के सामने विरोध प्रदर्शन किया और आज सत्र का दूसरा दिन है। सत्र की शुरुआत होते ही सदन में हंगामा खड़ा हो गया। विपक्ष नेता और आप विधायक आतिशी को विधानसभा से आज दिनभर सस्पेंड कर दिया गया है. 

इसके बाद AAP के सभी 22 विधायकों को विधानसभा से एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया। उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान आप विधायक हंगामा करने लगे जिसके बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आतिशी समेत 22  विधायकों को एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिया और मार्शल बुलाकर उन्हें बाहर कर दिया. विजेंद्र गुप्ता ने मार्शल से कहा, "फॉलो द ऑर्डर" और  सभी विधायकों को बाहर किया गया.पूरा मामला ऐसा है की AAP का आरोप लगाया है कि सीएम के कार्यालय से बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर को हटाकर पीएम मोदी की तस्वीर लगा दी है. इसी पर सदन में हंगामा होने लगा.