भोपाल : मानसरोवर में आग पर काबू , करोंद में 8 फर्नीचर दुकानें जलकर राख

भोपाल : मानसरोवर में आग पर काबू , करोंद में 8 फर्नीचर दुकानें जलकर राख

भोपाल : गुरुवार सुबह होशंगाबाद रोड स्थित मानसरोवर कॉम्पलेक्स के एक बंद इंटीरियर डिजाइन ऑफिस में आग लग गई। दुकान के अंदर धुआं उठते देख आसपास के दुकानदारों ने फायर सिस्टम की मदद से आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची, लेकिन आग पहले ही बुझा दी गई थी।

वहीं मानसरोवर कॉम्पलेक्स व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल चुग ने बताया कि अलार्म बजते ही दुकानदारों ने तुरंत कार्रवाई की और आग को फैलने से पहले ही काबू कर लिया। इलाके में पहले भी आगजनी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे व्यापारी और स्थानीय लोग सतर्क रहते हैं।

बुधवार - गुरुवार भीषण आग लग गई। रात करीब 2 बजे लगी आग ने एक के बाद एक 8 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। यहां करीब 17 दुकानें थीं, जिनमें से आधी बचा ली गईं। आग से लाखों रुपए का फर्नीचर जलकर राख हो गया।

निशातपुरा थाने के प्रधान आरक्षक राहुल सिकरवार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग के पास गेहूं के खेत थे, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि, समय पर कार्रवाई से नुकसान कम हुआ और इलाके में शांति बनी रही।