MP में भारी बारिश का ALERT ! 34 जिलों में आज क्या होगा?

मध्यप्रदेश में मंगलवार को कुल 34 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। भोपाल, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, राजगढ़ और सीहोर में अलग-अलग स्थानों पर 4.5 से 8 इंच तक भारी बारिश होने का अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार, आज 14 जिलों में अति भारी और 20 में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, अशोकनगर, विदिशा, सागर, रायसेन और नर्मदापुरम में अति भारी बारिश हो सकती है।

वहीं, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, शाजापुर, देवास, सीहोर, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, जबलपुर, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, दमोह और पन्ना में भारी बारिश का अलर्ट है।

नर्मदापुरम में सुबह 8.30 बजे स्कूलों की छुट्टी का आदेश आया। तब तक कई छात्र स्कूल के लिए निकल चुके थे।
भोपाल में बारिश की वजह से कार्मल कॉन्वेंट और सेंट जोसेफ कोएड स्कूल में छुट्टी कर दी गई है। कैंपियन स्कूल में एक घंटे की टेस्ट क्लास चल रही है।
भोपाल और सीहोर में बारिश की वजह से कोलांस नदी एक फीट ऊपर बह रही है। इससे बड़ा तालाब का वाटर लेवल 1661.05 फीट पानी हो गया है। तालाब का फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट है।
रायसेन में महामाया चौक समेत निचले इलाकों में पानी भर गया है। सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
इटारसी में तवा डैम के 9 गेट 7-7 फीट की ऊंचाई तक खोलकर एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। तवा डैम का वर्तमान जलस्तर 1159.80 फीट है।