भोपाल मेट्रो लॉन्च: दिसंबर से बदल जाएगी राजधानी की रफ्तार
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल अब मेट्रो सिटी बनने से बस एक कदम दूर है?...दिसंबर में मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू होने जा रहा है…और इस बार सफर में होगा—स्पीड, कम किराया और कई महीनों तक भारी डिस्काउंट...चलिए जानते हैं पूरी कहानी…भोपाल की मेट्रो रेल अब लॉन्च के बिल्कुल करीब है।....कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) की टीम फाइनल निरीक्षण कर ग्रीन सिग्नल दे चुकी है।...यानी अब सारी तैयारियाँ लगभग पूरी है...खास बात ये है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मेट्रो को हरी झंडी दिखाने राजधानी आ सकते हैं।...वहीं मेट्रो का किराया अभी आधिकारिक रूप से जारी नहीं किया गया है...लेकिन इंदौर वाले मॉडल का ही अपनाया जाना तय माना जा रहा है।..साथ ही पहले 7 दिन भोपाल मेट्रो फ्री होगी।...इसके बाद 3 महीने तक भारी छूट...पहले महीने: 75% डिस्काउंट...दूसरे महीने: 50% डिस्काउंट...और तीसरे महीने: 25% डिस्काउंट...छूट खत्म होने के बाद... न्यूनतम किराया: 20 रुपए...अधिकतम किराया: 80 रुपए (80 रुपए तब लागू होंगे,
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल अब मेट्रो सिटी बनने से बस एक कदम दूर है?...दिसंबर में मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू होने जा रहा है…और इस बार सफर में होगा—स्पीड, कम किराया और कई महीनों तक भारी डिस्काउंट...चलिए जानते हैं पूरी कहानी…भोपाल की मेट्रो रेल अब लॉन्च के बिल्कुल करीब है।....कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) की टीम फाइनल निरीक्षण कर ग्रीन सिग्नल दे चुकी है।...यानी अब सारी तैयारियाँ लगभग पूरी है...खास बात ये है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मेट्रो को हरी झंडी दिखाने राजधानी आ सकते हैं।...वहीं मेट्रो का किराया अभी आधिकारिक रूप से जारी नहीं किया गया है...लेकिन इंदौर वाले मॉडल का ही अपनाया जाना तय माना जा रहा है।..साथ ही पहले 7 दिन भोपाल मेट्रो फ्री होगी।...इसके बाद 3 महीने तक भारी छूट...पहले महीने: 75% डिस्काउंट...दूसरे महीने: 50% डिस्काउंट...और तीसरे महीने: 25% डिस्काउंट...छूट खत्म होने के बाद... न्यूनतम किराया: 20 रुपए...अधिकतम किराया: 80 रुपए
(80 रुपए तब लागू होंगे, जब पूरा ऑरेंज लाइन रूट तैयार होगा)....बता दे की भोपाल की मेट्रो ऑरेंज लाइन पर आधारित है।...फेज 1 में है... सुभाष नगर से एम्स तक लगभग 6 किलोमीटर...यही प्रायोरिटी कॉरिडोर है...और दिसंबर में यहीं से कमर्शियल रन शुरू होगा...फेज 2में है...सुभाष नगर से करोंद...यह रूट पूरा होने में 2–3 साल लगेंगे...और पूरा ऑरेंज लाइन रूट लगभग 16 किलोमीटर का होगा।...सुभाष नगर से एम्स तक मेट्रो कोच को ट्रैक पर दौड़ाकर लगातार ट्रायल रन किए जा रहे हैं।...टेस्टिंग के दौरान...न्यूनतम गति: 30 किमी/घंटा...अधिकतम गति: 80 किमी/घंटा....कुछ परीक्षणों में मेट्रो को 100–120 किमी/घंटा तक भी दौड़ाया गया है...ये दर्शाता है कि मेट्रो तकनीकी रूप से पूरी तरह सक्षम और सुरक्षित है।...दिसंबर में जैसे ही मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू होगा,...राजधानी के लिए यह एक ऐतिहासिक पल होगा।..
PUSHPANJALI PANDEY 