भोपाल : शारदा विद्या मंदिर स्कूल बस में अचानक लगी आग , पुलिस कर रही जांच
राजधानी भोपाल में सोमवार रात को एक बड़ी घटना टल गई, जब कमला नगर थाना क्षेत्र के वैशाली नगर में शारदा विद्या मंदिर स्कूल की बस में अचानक आग लग गई। यह घटना रात करीब 10:30 बजे टॉप एंड टाउन के पास हुई , जहां बस के पिछले हिस्से में आग भड़क उठी। अच्छी बात तो यह है कि यह घटना स्कूल समय में नहीं हुई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
आपको बता दें , घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम की दमकल टीम मौके पर पहुंची और कड़ी कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस थाना प्रभारी निरूपा पांडे ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन आग की वजह से बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
बता दें , राहगीरों ने आग की लपटें देखकर तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। हालांकि, दमकल कर्मचारी जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस यह जांच कर रही है कि यह हादसा था या किसी ने साजिश के तहत आग लगाई। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली जा रही है।
prerana chharle 