आम आदमी पार्टी में बड़े बदलाव, सौरभ भारद्वाज बनाए गए दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष

आम आदमी पार्टी में बड़े बदलाव, सौरभ भारद्वाज बनाए गए दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष

 दिल्ली में आम आदमी पार्टी से कई बड़े बदलाव किये गए है ये बदलाव आप की PAC की बैठक के बाद हुए।बैठक में विषयों पर चर्चा की गई. सौरभ भारद्वाज को दिल्ली आप का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, महराज मालिक को जम्मू कश्मीर AAP का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. मनीष सिसोदिया को पंजाब AAP का प्रभारी और गोपाल राय को गुजरात का प्रभारी नियुक्त किया गया है. कुल मिलाकर 4 राज्यों में प्रभारी की नियुक्ति की गई है और 2 राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष की मंजूरी दी गई है.

दिल्ली में ‘आप’ के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति के बाद, सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वे पार्टी को और अधिक सशक्त बनाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि हार के बाद संगठन का निर्माण करना अपेक्षाकृत सरल होता है, क्योंकि जीत के समय कई लोग आपके साथ जुड़ते हैं. असली साथी वही होते हैं जो कठिन समय में भी साथ रहते हैं, जैसे कि 24 कैरेट सोना, जो पीतल से अलग करना आसान होता है. सौरभ भारद्वाज ने स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता पार्टी के संगठन का विस्तार करना होगी, क्योंकि चुनाव आते-जाते रहते हैं.

 राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष कुछ इस प्रकार है. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष: सौरभ भारद्वाज,जम्मू कश्मीर, प्रदेश अध्यक्ष: महराज मालिक,गुजरात-प्रभारी: गोपाल राय,सह प्रभारी: दुर्गेश पाठक।गोवा-प्रभारी:  पंकज गुप्ता।पंजाब-प्रभारी: मनीष सिसोदिया,सह प्रभारी: सतेंद्र जैन.छत्तीसगढ़ प्रभारी: संदीप पाठक