पति ने अपनी पत्नी से परेशान हो कर खाया जहर,अब अस्पताल में गिन रहा आखिरी सांसे

पति ने अपनी पत्नी से परेशान हो कर खाया जहर,अब अस्पताल में गिन रहा आखिरी सांसे

Muzaffarnagar: अतुल सुभाष और मानव की तरह ही एक और पति ने अपनी पत्नी से परेशान हो कर अपनी जान लेने किन कोशिश की है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के शहर कोतवाली नगर क्षेत्र के रामपुरी इलाके में राहुल नाम के युवक ने पत्नी ज्योति के प्रताड़ना से परेशान होकर जहर खा लिया है। जहर खाने से पहले राहुल ने एक वीडियो बना कर पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए। राहुल का कहना था कि शादी के एक साल बाद ही ज्योति तलाक मांग रही है।

 राहुल की शादी ज्योति से पिछले साल  हुई थी। शादी के कुछ महीने बाद से ही  दोनों के बीच अनबन शुरू हप गई । राहुल का आरोप है कि पत्नी और उसके ससुराल वाले तलाक के लिए दबाव बना रहे थे। विरोध करने पर उन्होंने कई बार उससे मारपीट की। जिससे उसके माता-पिता काफी डरे हुए है।

राहुल ने कहा कि उसके ससुराल पक्ष के लोग झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। पत्नी उससे समझौते के नाम पर 12 लाख रूपए मांग रही है। राहुल ने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को इंसाफ चाहिए…मैं तंग आ चुका हूं। यह कहते है युवक ने जहर खा लिया। जानकारी लगते ही परिजनों ने उसे आनन फानन में अस्पताल रेफर किया। डॉक्टरों ने बताया कि राहुल की हालत अभी नाजुक बनी हुई है।