महाशिवरात्रि के अवसर पर CM रेखा गुप्ता करेंगी रुद्राभिषेक, भक्तों में उल्लास

महाशिवरात्रि के अवसर पर CM रेखा गुप्ता करेंगी रुद्राभिषेक, भक्तों में उल्लास

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर चांदनी चौक स्थित प्राचीन गौरी शंकर मंदिर में रुद्राभिषेक करेंगी। सुबह 6:50 बजे मंदिर पहुंचकर वे भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना करेंगी। इस खास आयोजन में चांदनी चौक के सांसद प्रवीण खंडेलवाल भी शामिल होंगे।

वहीं गौरी शंकर मंदिर की विशेष महत्ता को देखते हुए मुख्यमंत्री के रुद्राभिषेक के मौके पर मंदिर में भक्तों का उत्साह बढ़ गया है। मंदिर प्रशासन ने इस अवसर के लिए खास तैयारियां की हैं, और सुरक्षा व्यवस्था को भी कड़ा किया गया है।

आपको बता दें ,रुद्राभिषेक, जो कि शिवपुराण में वर्णित एक विशेष पूजा विधि है, इससे जीवन में सुख-समृद्धि और कष्टों का निवारण होता है। इस खास पूजा के माध्यम से मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्लीवासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना करेंगी।

बता दें , महाशिवरात्रि हिन्दू धर्म के सबसे पवित्र त्योहारों में से एक है. महाशिवरात्रि पर्व भगवान शिव और माता पार्वती के विवाहोत्सव के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. इस दिन शिव भक्त व्रत रखते हैं, मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं और पूरी रात भजन-कीर्तन के साथ भगवान शिव की आराधना में लीन रहते हैं।