संजय लीला भंसाली के बर्थडे सेलिब्रेशन मे छावा की सक्सेस का मना जश्न, विक्की,आलिया और रणबीर आये नजर

विक्की कौशल की फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म ने 11 दिन में 345 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.और फिल्म लगातार कमाई कर रही है. 10 दिन में ही फिल्म ने 4 00 करोड़ क्रॉस कर लिए थे. ये विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. फिल्म में रश्मिका मंदाना फीमेल लीड रोल में हैं.
24 फरवरी को फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने अपना बर्थड सेलिब्रेट किया. इस बर्थडे सेलिब्रेशन में विक्की कौशल, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर नजर आए. विक्की कौशल की फिल्म छावा की सक्सेस का भी जश्न मनाया. विक्की कौशल को केक काटते हुए देखा गया है. तीनों संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म "लव एंड वॉर" में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म की शूटिंग चल रही है. अब आलिया ने इस सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं.फोटोज में आलिया, रणबीर, संजय लीला भंसाली और विक्की कौशल नजर आ रहे हैं.